बरेली, जनवरी 8 -- फरीदपुर। तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर गया। कार का पहिया बाइक सवार के ऊपर से निकल गया। इसके बाद कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार और बाइक सवार घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने कार सवार को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बुधवार को देर शाम बिथरीचैनपुर के भिंडोलिया निवासी 24 वर्षीय इरशाद बाइक से पदारथपुर गांव की ओर जा रहे थे। नहर रोड पर इनायतपुर गांव के पास सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। भीषण टक्कर के बाद इरशाद सड़क पर जा गिरे। कार उन्हें कुचलते हुए निकल गई। हादसे के बाद कार चला रहे फरीदपुर के पदारथपुर निवासी यासीन नियंत्रण खो बैठे और कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। लोगों ने हादसे की सू...