लखनऊ, दिसम्बर 26 -- रायबरेली रोड पर निगोहां में हरवंश खेड़ा नर्सरी मोड़ पर गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार फार्च्यूनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय कुलदीप की मौत हो गई। टक्कर के बाद अनियंत्रित फार्च्यूनर डिवाइडर फांदकर सड़क की दूसरी पट्टी पर जा पहुंची। हादसे के बाद लखनऊ-रायबरेली रोड पर यातायात बाधित हो गया और भीषण जाम लग गया। निगोहां के टिकरा गांव निवासी कुलदीप मजदूरी करता था। गुरुवार देर शाम काम खत्म करके बाइक से घर लौट रहा था। कुलदीप हरवंश नर्सरी मोड़ से मुड़ रहा था। इस बीच लखनऊ से रायबरेली को जा रही तेज रफ्तार फार्च्यूनर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से कुलदीप बाइक से उछलकर डिवाइडर पर गिरा। उधर, हादसे के बाद अनियंत्रित हुई फार्च्यूनर डिवाइडर फांदकर इंडीकेटेर तोड़ती हुई सड़क की दूसरी पट्टी पर जा पहुंची। हादसे ...