फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 26 -- मोहम्मदाबाद। रोडवेज बस से बाइक सवार को कट लगने पर गुस्साए ग्रामीणों ने बस चालक के साथ मारपीट कर दी। बस में बैठी सवारियों को जबरन उतार दिया। मारपीट में चालक को चोट आई है उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट होने पर पर महिला परिचालक ने भागकर जान बचाई और मारपीट की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचते ही मारपीट करने वाले भाग निकले। मैनपुरी डिपो की बस मैनपुरी से सवारियों को लेकर फर्रुखाबाद जा रही थी l बस में 42 सवारियां सवार थीं l शनिवार की शाम 3:30 बजे जैसे ही बस इटावा बरेली हाईवे के निकट स्थित तकीपुर गांव पहुंची ही थी कि तकीपुर निवासी जय की मोटरसाइकिल में कट लग गया l जिससे जय को हल्की खरोचे आ गई l मोटरसाइकिल में कट लगने की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा बस रुकवा कर जनपद मैनपुरी के थाना बिछव...