ललितपुर, नवम्बर 3 -- कोतवाली सदर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बिरधा ग्राम पंचायत के पास ललितपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाइक सवार को कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना नाराहट अन्तर्गत ग्राम सतौरा निवासी 53 वर्षीय राजकुमार सिरौठिया किसान थे और खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे। सोमवार को वह किसी कार्य से ललितपुर आए थे। काम निपटाकर वह बाइस से वापस अपने गांव लौट रहे थे। अभी वह बिरधा ग्राम पंचायत स्थित ललितपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के कट को पार करते समय झांसी से सागर की ओर जा रहे कंटेनर ने उनको टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ...