सिद्धार्थ, अगस्त 27 -- लोटन, हिन्दुस्तान संवाद। लोटन कोतवाली क्षेत्र के गदामरवा गांव निवसी एक बाइक सवार युवक को सिंरहा गांव के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी और फरार हो गया। दुर्घटना में युवक का दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया है। सीएचसी लोटन से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गदामरवा गांव निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद शफात पुत्र मोहम्मद शफी बाइक से लोटन जा रहा था। वह सिंहोरवा गांव के पास पहुंचा ही था कि एक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी इससे वह गिर पड़ा। उसका दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया। घायल युवक को सीएचसी लोटन पहुंचाया गया जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...