लखीमपुरखीरी, नवम्बर 28 -- महेशपुर। थाना हैदराबाद अंतर्गत महेशपुर गन्ना सेंटर के पास एक बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक़्कर मार दी। जिसके कारण उसके गंभीर चोट लगी। गांव वालों की मदद से घायल को सीएचसी गोला भेजा गया। जहां हालत गंभीर होने पर परिजन उसको शाहजहांपुर ले गये। जहां उनकी हालत चिंता जनक बनी हुई है। यह घटना गोला शाहजहाँपुर स्टेट हाई वे पर महेशपुर गन्ना सेंटर के पास गुरुवार की देर रात हुई। थाना पसगवां के कस्बा जंगबहादुर गंज निवासी 31 वर्षीय राम निवास अपनी ससुराल नई बाई पास गोला बाइक से जा रहे थे कि जैसे ही इनकी बाइक महेशपुर गन्ना सेंटर के पास पहुंची ही थी कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके कारण उनके गंभीर चोट लगी और बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह ध्वस्त हो गया। गांव वालों की मदद से घायल को एम्बुलेंस से गोला सी एच सी भिजवा गया। ...