बक्सर, अगस्त 5 -- पेज 3, डुमरांव, संवाद सूत्र। कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय चौक पर तेज रफ्तार से आ रही एक वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गए। घटना मंगलवार की दोपहर की बताई जाती है। आनन-फानन में दोनों जख्मियों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बक्सर स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान मठिला गांव निवासी 66 वर्षीय रविंद्र मिश्रा और 20 वर्षीय प्रकाश मिश्रा के रूप में हुई है। दोनों एक ही परिवार के बताए जाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार दोनों मठिला गांव से बाइक पर सवार होकर कोरानसराय आ रहे थे। मुख्य चौक पर जैसे ही बाइक पहुंची, इसी दौरान नावानगर की ओर से आ रही एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बत...