उरई, दिसम्बर 1 -- कुठौंद। कुठौंद थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर कुठौंद-औरैया स्टेट हाईवे पर स्टेट बैंक कुठौंद के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज जारी है। सोमवार दोपहर को ग्राम पंचायत मुरलीपुर के निवासी गुड्डू और रामबाबू एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जब स्टेट बैंक कुठौंद के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को कुठौंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखप्राथमिक उपचार ...