लखनऊ, सितम्बर 6 -- सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में दरिंदगी के बाद महिला की हत्या में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो की पहचान कर ली है। अब पुलिस की दो टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। महिला रविवार को बाइक सवार के साथ निकली थी। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि महिला एक बाइक सवार के साथ निकली थी। बाइक सवार एक स्थान पर उसे लेकर पहुंचा। वहां दोनों ने शराब पी। इस बीच बाइक सवार के साथी भी आ गए। वहां महिला को लेकर बाइक सवार का साथियों से झगड़ा हो गया। इसके बाद दरिंदगी के बाद महिला की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। बुधवार को महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दरिंदगी और हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ। महिला के निजी अंगों में गंभीर चोट थी। उस पर प्रहार किए गए...