बांदा, मई 27 -- जसपुरा। संवाददाता। एक युवक के साथ बाइक से गांव लौट रही महिला की रास्ते में मौत हो गई। युवक शव लेकर गांव पहुंचा। घरवाले शव लेकर जसपुरा थाना पहुंचे। बाइक सवार युवक पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जनपद हमीरपुर के सुमेरपुर थानाक्षेत्र के कैथी गांव निवासी 35 वर्षीय संतोषी पत्नी लेखन सिंह अपने दो बेटों के साथ बांदा शहर के गायत्रीनगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थी। मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी। रविवार को गांव जा रही थी। पपरेंदा के पास गांव का एक युवक मिल गया। संतोषी उसके साथ बाइक में बैठ गई। भाथा गांव के पास वह अचानक बाइक से गिर पड़ी। बाइक चालक ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बाइक चालक आटो से शव लेकर गांव पहुंचा। शव देखते ही परिजन...