पूर्णिया, सितम्बर 6 -- बायसी, एक संवाददाता। डगरूआ थानाक्षेत्र के बुआरी में बाइक सवार के सिलेंडर के अन्दर से विदेशी शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि दालकोला से बायसी के रास्ते बुआरी के समीप रात के करीब 11 बजे बाइक पर एक गैस सिलेंडर ले कर जा रहा था। जांच के दौरान पुलिस के द्वारा पूछे जाने पर बाइक सवार घबरा गया और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद गैस सिलेंडर की जांच करने पर गैस सिलेंडर के अंदर में विदेशी शराब मिली। थानाध्यक्ष ने बताया कि गैस सिलेंडर को शराब तस्करी के लिए बीच में काटकर तहखाना बना दिया गया है ताकि दूर से देखने पर गैस सिलेंडर हो। उन्होंने बताया कि जांच में सिलेंडर से 28.650 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। वही बाइक सवार प्रशांत रवि दास उम्र 20 वर्ष पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया थानाक...