लखीसराय, जुलाई 24 -- बड़हिया,एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र स्थित गंगासराय मध्य विद्यालय के समीप एनएच 80 पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी पहचान लखीसराय जिला के ही हलसी प्रखंड स्थित हजारी मोड़ निवासी रामजी पासवान के 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई। जानकारी अनुसार संतोष कुमार अपनी बाइक से लखीसराय से बड़हिया की ओर आ रहा था। तभी सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो वाहन से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक का बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया। युवक के शरीर पर कई जगह जख्म के साथ कान से रक्तस्राव भी हो रहा था। युवक को गंभीर अवस्था में कांवड़ियां बंधु और ग्रामीणों की मदद से रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला के सदर अस्पताल...