गंगापार, मई 29 -- थाना क्षेत्र के लक्षनपुर गांव में बाइक से घर आ रहे ससुर और बहू साइकिल से टकरा कर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी कोरांव लाया गया। जगतधारी आदिवासी निवासी मिश्रपुर बढवारी अपनी बहू नोबित के साथ बाइक से उसके मायके पचोखर मिर्जापुर निमंत्रण में गए हुए थे। वापसी में गुरुवार दोपहर दो बजे के करीब लक्षनपुर गांव में सामने की ओर से आ रहे साइकिल सवार युवक से टकरा गए। साइकिल से टकराने के बाद ससुर और बहू दोनों बाइक सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा दोनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी कोरांव ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बहू नोबिता को गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जगतधारी को हल्की चोटें आई थी जिनका उपचार कर घर भेज दिया गया। वहीं बहू को...