कन्नौज, जुलाई 16 -- तालग्राम, संवाददाता। एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत के मामले में पुलिस ने डीसीएम चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। जिला बस्ती थाना कप्तानगंज के गांव बढ़या निवासी अशोक कुमार पुत्र शिवकुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनका भाई विनय कुमार गांव रेहरबा निवासी दोस्त राहुल पुत्र विजय कुमार के साथ छह जुलाई को बाइक से दिल्ली जा रहे थे। तालग्राम क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किमी. संख्या 172 पर पीछे से डीसीएम चालक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कालेज तिर्वा भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने विनय कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर डीसीएम चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि शव का प...