सीवान, नवम्बर 30 -- दरौंदा, एक संवाददाता। दरौंदा-महाराजगंज मुख्य सड़क पर राम जानकी मंदिर दरौंदा के समीप गुरुवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थिति में एक बाइक सवार की मौत मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है। जिसके कारण घटना का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक मुंडा रामा छपरा निवासी दुर्गा शाह का पुत्र जयप्रकाश शाह उर्फ नंदन शाह बताया जाता है। घटना का संबंध में स्थानीय लोगों का कहना था कि गुरुवार की शाम जयप्रकाश साहू उर्फ़ नंदन शाह अपने साथी हरेराम शाह के पुत्र टिंकू शाह के साथ महाराजगंज बाजार करने गया था। वापस लौट के क्रम में राम जानकी मंदिर के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। वे सड़क पर गिर गए। गिरने के क्रम में जयप्रकाश शाह उर्फ नंदन शाह सड़क का किनारे पानी से भरे गड्ढे में चले गए। जिससे उनकी मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार टिंकू साह ग...