सहारनपुर, नवम्बर 26 -- बुधवार की सुबह देहरादून से अपने घर लौट रहे बाइक सवार की बाइक बड़कला तिराहे पर बने डिवाइडर से टकरा गई। बाइक टकराने के बाद 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना बुधवार की सुबह की है। सहारनपुर के गांव सबदलपुर निवासी 25 वर्षीय अक्षय पुत्र नाथीराम अपनी बाइक से देहरादून से सहारनपुर लौट रहा था। जैसे वही रुड़की रोड स्थित बड़कला फ्लाइओवर के पास पहुँचा तो उसकी बाइक हाईवे पर बने डिवाइडर से टकरा गई। बाइक टकराने के बाद अक्षय की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। एसओ ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दि...