कौशाम्बी, दिसम्बर 23 -- पइंसा के बिबिनियापुर गांव के समीप सोमवार की रात को बाइक सवार को सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार किशोर को गंभीर चोटें आई हैं। हालत बहुत नाजुक होने पर किशोर को मेडिकल कॉलेज से एसआरएन रेफर कर दिया गया है। पइंसा के रमसहाईपुर निवासी पीयूष कुमार (16) पुत्र दारा सिंह सोमवार की शाम को अपनी बुआ के यहां पंडिरी जा रहा था। जैसे ही वह बिबिनियापुर गांव के समीप पहुंचा। सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पीयूष को गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने फौरन घायल किशोर को अस्पताल भिजवाया। हालत गंभीर होने पर घायल को मेडिकल कॉलेज से एसआरएन रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...