बागेश्वर, फरवरी 1 -- बागेश्वर, संवाददाता। सरयू पुल के बीचों बीच एक युवक ने अपनी बाइक खड़ी कर दी। वह कांडा मार्ग से आ रही रोडवेज बस को पीछे ले जाने की मांग पर अड़ा रहा। आधे घंटे तक चली इस जद्दोजहद में कांडा मार्ग पर लंबा जाम लग गया। लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौक पर पहुंची और बाइक को थाने ले गई। इसके बाद जाम खुला। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे माल रोड की ओर से एक बाइक सवार आ रहा था। इसी बीच कांडा मार्ग पर रोडवेज की बस आ रही थी। दोनों का वाहन एक साथ पुल पर पहुंचे। इस दौरान बाइक सवार बस को पीछे ले जाने की मांग पर अड़ गया। उसने बीच पुल पर बाइक खड़ी कर खुद किनारे खड़ा हो गया। रोडवेज वाहन चालक समेत अन्य लोग उसे बाइक पीछे ले जाने के लिए कहते रहे, लेकिन वह नहीं माना। आठ लाख की बाइक होने की ठसक भी दिखाता रहा। इस दौरान कांडा, कपकोट तथा मुख्य मार्ग पर...