रुद्रपुर, जनवरी 30 -- नानकमत्ता। मटर बेचकर घर लौट रहे किसान को रास्ते में रोककर मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान 1.10 लाख की नकदी भी गिर गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कुलदीप सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी ग्राम देवकली सलमता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नौ जनवरी को वह मटर बेचकर घर को लौट रहा था। उसके पास मटर बेचे के 1.10 लाख रुपये भी थे। ग्राम बिचपुरी सलमता को जाने वाले मार्ग पर ग्राम देवकली निवासी जसंवत सिंह उर्फ गिलासी पुत्र गुलजार सिंह, सितारगंज निवासी राज सिंह उर्फ राजू पुत्र आत्मा सिंह, देवकली सलमता निवासी छिन्दर सिंह उर्फ छीना पुत्र गुरचरन सिंह, गौरी सिंह पुत्र बलवीर सिंह ने उसे रोककर लोहे के कड़े से सिर में चोट मारकर घायल कर दिया। चारों ने पकड़कर मारपीट की। इस दौरान उसके रुपये भी गिर गए। बाइक को भी क्...