शामली, अगस्त 11 -- मामा के लडके के साथ बाजार से सामान खरीद कर वापस लौट रहे नाबालिग की ट्रक की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के सम्बन्ध में मामा ने तहरीर देकर ट्रक चालक के विरुद्ध मामला पंजिकृत करा दिया है। क्षेत्र के गांव रामपुर खेडी निवासी मदन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते शुक्रवार की शाम के समय भांजा शौकेन्द्र पुत्र रोहताश निवासी ग्राम दथेडा गढी थाना चौसाना तथा उसके साथ सागर पुत्र शंकर ग्राम नन्हेडा थाना भोपा मुज्जफरनगर के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर किवाना काधला मार्ग पर काधला आ रहे थे। जब वह भारसी वाले के खेत के पास आये तो पिछे से आ रहे ट्रक चालक ने लापरवाही से टक्कर मार दी। जिसमय भांजा सागर काफी गम्भीर रुप से गाय हो गया। उपचार के लिए ले जाते समय घायल की मौत हो गई थी। घटना के संबंध में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक ...