बाराबंकी, अगस्त 18 -- सतरिख (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र के बड़ेल-सतरिख मार्ग पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब संराय अकबराबाद गांव के समीप सड़क किनारे 45 वर्षीय बाइक सवार का शव पड़ा मिला। शव देख ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। सूचना मिलते ही सतरिख पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त धर्मेंद्र वर्मा (45) पुत्र राम आसरे निवासी हौजपुर थाना मसौली के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक सतरिख स्थित एक शराब ठेके पर कैंटीन का काम करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...