प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 4 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। लिफ्ट लेकर बाइक पर बैठकर बाइक सवार का बैग छीनने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान उसके पास बैग में रखे रुपये और अन्य कागजात भी बरामद हुए हैं। फतनपुर थाना क्षेत्र के कोठरा गांव निवासी वीरेंद्र पांडेय का बेटा प्रियांशु पांडेय शनिवार को फतनपुर बाजार स्थित एक टाइनी शाखा से पांच हजार रुपये निकालकर बैग में रखकर सुवंसा बाजार जा रहा था। तभी उसे रास्ते में एक युवक लिफ्ट के बहाने रुकवा लिया। जब वह उसकी बाइक पर बैठ गया तो सुवंसा नहर के समीप पहुंचते ही उसका बैग लेकर भाग निकला। मामले में प्रियांशु ने फतनपुर थाने में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। सुवंसा चौकी इंचार्ज राहुल गौतम पकड़ी गांव के समीप चेकिंग कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने उसे पकड़ ...