बहराइच, सितम्बर 22 -- बहराइच, संवाददाता। जिला कारागार रोड पर सोमवार सुबह बाइक से बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे सवार का हाथ का कड़ा पिकप में फंसने से दुर्घटना हो गई। बाइक अनियंत्रित होने से तीन बच्चों सहित चार घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। देहात कोतवाली के रायपुर राजा निवासी प्रेम (32) के परिवार के बच्चे प्रिंसका (5), अद्रिका (4), शिवांश (8) शहर के पुलिस लाइन स्थित पुलिस मार्डन स्कूल में पढ़ते हैं। सोमवार सुबह प्रेम कुमार तीनो बच्चों को बाइक पर बिठा तीनों बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकप बगल से गुजरी। प्रेम कुमार के बांये हाथ में पहना कड़ा पिकप में फंस गया। जिसके चलते बाइक सवार चारों लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस मंगवाकर मेडिकल कॉलेज में...