वाराणसी, जुलाई 26 -- हरहुआ। काजीसराय ओवरब्रिज के पास शनिवार दोपहर बाद बाइक सवार दो कांवरियों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। इनमें से एक की हालत नाजुक है। जिसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कांवरियों का 22 सदस्यीय दल 11 बाइक से दशाश्वमेध घाट से गंगाजल लेकर बाबा बामदेव कुमारगंज (अयोध्या) के मंदिर में जल चढ़ाने जा रहा था। दल काजीसराय बाजार के समीप पहुंचा, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने अयोध्या के कुमारगंज तिंदौली निवासी 50 वर्षीय लाल बहादुर और विजय बहादुर को टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। ट्रक लाल बहादुर का हाथ कुचलते हुए भाग निकला। दस में शामिल कांवरिया रमेश यादव ने बताया कि यह उनका आठवां वर्ष था जब वे जल चढ़ाने जा रहे थे। दुर्घटना से संकल्प टूट गया, पर सभी ने बाबा से प्रार्थना की कि ...