गोरखपुर, नवम्बर 3 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। फुटहवाइनार-सरदारनगर मार्ग पर रविवार की रात करीब नौ बजे बाइक पर सवार दो युवक अनियंत्रित होकर करमहा ओवरब्रिज से टकरा कर ओवरब्रिज से 15 फीट नीचे गिर गए। दोनो के पैर और सिर में चोट आई है। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने पुलिस फ़ोर्स को मौके पर भेजा। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्प्ताल भिजवा दिया। सीएचसी में प्राथमिक इलाज करके के बाद डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायलों की पहचान लखनऊ के चिनहट निवासी विपिन तिवारी (40) पुत्र अनिल कुमार तिवारी व महराजगंज जिले के निचलौल थानाक्षेत्र के जमुई पंडित निवासी उत्कृष्ट त्रिपाठी (28) पुत्र राजेश कुमार तिवारी के रूप में हुई है। यह दोनों किसी अजय बिल्डर...