अंबेडकर नगर, अगस्त 30 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। आलापुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर के निकट पैसा निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग बिसाता दुकानदार से एक उचक्के ने 10 हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की है। आलापुर थाना क्षेत्र के नीबा हुसैनपुर निवासी जुल्फिकार (65) पुत्र मोहियुद्दीन शनिवार को रामनगर उप डाकघर से 10 हजार रुपया निकाल कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह आलापुर थाने से लगभग एक किलोमीटर पहले बहरामपुर के पास स्थित एचडीएफसी बैंक तथा पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे कि बाइक सवार एक युवक ने उन्हें रोक लिया और उनके बेटे को एक हजार रुपए देने की बात करते हुए पांच सौ रुपए मांगा। जैसे ही बुजुर्ग ने 10 हजार रुपए में से पांच सौ रुपए निकालना चाहा कि बाइक सवार उचक्के ने 10 हजार रुपए छीन लिया और फरार हो गया। दिन दहाड़े...