जहानाबाद, दिसम्बर 3 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर शहर के भीड़भाड़ इलाके रेफरल अस्पताल के पास बाइक सवार उचक्कों ने दिनदहाड़े एक युवक से रुपए भरा बैग झपट लिया। घटना बुधवार की दोपहर साढ़े बारह बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़की बोकनारी गांव के युवक लक्ष्मीकांत कुमार बैंक ऑफ़ इंडिया से 25 हजार रुपए निकाल कर स्टेशन के पास अपने मकान पर जा रहे थे। वे पैदल सड़क किनारे से जा रहे थे। इसी क्रम में रेफरल अस्पताल के सामने पहुंचते ही पीछे से एक पल्सर पर दो बदमाश आए। हाथ से झोला को झपट लिया। पैसा छीन ने के बाद दोनों उचक्के जहानाबाद की ओर तेजी से भाग गए। युवक शोर करते रह गया। घटना दोपहर 12:30 बजे की है। इस संबंध में युवक ने बताया कि स्टेशन मोहल्ला में मकान में काम चल रहा था। मजदूरों को देने के लिए बैंक से 25 हजार रुपये निकालकर जा रहे था। यु...