कन्नौज, मई 4 -- तालग्राम, संवाददाता। ट्रॉली में भूसा लादकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार आईटीआई छात्र को कुचल दिया। गंभीर रूप घायल छात्र को सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैक्टर- ट्रॉली को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव निवासी आकाश सविता (20) पुत्र रवींद्र सविता आईटीआई फाइनल ईयर का छात्र था। रविवार की दोपहर घर से बाइक से कानपुर निवासी मौसी निधि श्रीवास्तव पत्नी सोनू श्रीवास्तव को गुरसहायगंज छोड़कर वापस घर लौट रहा था। तभी तालग्राम-इंदरगढ़ मार्ग के चौखटा चौराहें के करीब ताहपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। आकाश सविता बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा और ट्रैक्टर उसे रौंदता हुआ निकल गया। जि...