रांची, मई 22 -- रांची। रांची के पथलकुदवा की रहने वाली नुराला खातून से बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल छीनकर फरार हो गई। घटना मंगलवार की है। इस संबंद में नुराला खातून ने लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। नुराला खातून ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार की दोपहर डंगराटोली फोन पर बात करते हुए जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे। उनके हाथ से मोबाइल छीना और फरार हो गए। इसके बाद वह थाना पहुंची और मामला दर्ज करायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...