पलामू, नवम्बर 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के कोरियाड़ीह गांव के तीन मुहान पर शनिवार की सुबह में बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर कोरियाडीह गांव निवासी 22 वर्षीय नीरज चंद्रवंशी उर्फ मंटू को जख्मी कर दिया है। मंटू को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए हैदरनगर प्राथमिक उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्रारंभिक जांच और ट्रीटमेंट के बाद उसे मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया है जहां इलाज जारी है। मेदिनीनगर एमआरएमसीएच के टीओपी प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने घायल का फर्द ब्यान लेकर हैदरनगर थाना में भेज दिया है। हैदरनगर के थाना प्रभारी अफजाल अंसारी ने बताया कि सूचना के आलोक में अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बयान के अनुसार युवक का क्षेत्र की लड़की से 2018 से 2022 तक प्रेम प्रसं...