गया, दिसम्बर 2 -- बेलागंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। मंगलवार को थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से 48 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब आलम बिगहा गांव के संजय पासवान अपनी पत्नी रूबी देवी के साथ किसान भवन में बीज लेने जा रहे थे। रूबी देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए कर्ज लेकर यह रुपये बैंक से निकाले थे। बताया गया कि जैसे ही दोनों किसान भवन के पास पहुंचे तभी पीछे से आए दो बाइक सवार अपराधियों ने महिला के रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले। पीड़िता लगातार चिल्लाती रही, लेकिन आसपास मौजूद लोगों में से किसी ने भी अपराधियों का पीछा करने की हिम्मत नहीं दिखाई। कुछ ही सेकंड में आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता ने बेलागं...