छपरा, जुलाई 17 -- अमनौर । अमनौर पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की चेन छीन ली व फरार हो गये । घटना गुरुवार की है। महिला ने काफी शोर मचाया। स्थानीय लोग कुछ समझ पाते , तब तक अपराधी निकल भागने में सफल रहे। चेन स्नेचिंग की घटना सुनकर आसपास के काफी लोग जुट गये । सूचना पाकर आनन -फनन में मौके पर पुलिस भी पहुंची और जांच में जुट गई । पीड़ित महिला मनोज देवी स्थानीय थाना के अमनौर हरनारायण पूर्वारी पट्टी निवासी स्व धर्मनाथ सिंह की पुत्री बताई गई है। घटना के संदर्भ में बताया गया है कि महिला बड़े पोखरा शिव मंदिर की तरफ जा रही थी तभी पीछे आ रहे बाइक सवार ने गले से चेन नोच कर तेजी से भाग निकला।पीड़ित महिला शोर मचाती रह गई तब तक अपराधी फरार हो गये । थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने घटना की षूटि करते हुए कहा कि पीड़िता से अभी इस ...