धनबाद, फरवरी 3 -- महुदा धनबाद-महुदा मार्ग पर लालबंगला एवं कपुरिया के बीच स्थित कतरी नदी के समीप बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने रविवार की रात लगभग आठ बजे चिटाही बस्ती निवासी आलोक प्रसाद को पिस्तौल दिखाकर उनकी बाइक लूट ली। घटना के बाद आलोक बदहवासी के हालत में पैदल ही महुदा थाना पहुंचे व घटना की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि वह अपनी स्पलेंडर प्लस बाइक पर धनबाद से अपने घर चिटाही बस्ती जा रहे थे। कतरी पुल पार करने बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...