हाजीपुर, अप्रैल 22 -- हाजीपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगर थाने क्षेत्र के पुरानी गंडक पुल के पास से सोमवार की दोपहर में स्कूटी सवार दंपति से बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग झपट्टा मारकर मौके से फरार हो गया। जिसमें एक लाख रुपए नगद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सर्विस से संबंधित कागजात एवं मोबाइल बैग में रखा हुआ था। झपट्टा मारने के बाद बाइक सवार अपराधी तेज गति से जौहरी बाजार की ओर भाग निकले। पीड़ित महिला जबतक शोर मचाती, तबतक अपराधी छिनतई करके आसानी से फरार हो चुके थे। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जुट गए। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। इस घटना को लेकर पीड़ित महिला ने बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबं...