गंगापार, जनवरी 29 -- हंडिया थाना क्षेत्र के चकमदा गांव में नेशनल हाईवे पर बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व 108 डायल को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल पड़े बाइक सवारो को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊपरदहा ले गए। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हंडिया थाना क्षेत्र के चकमदा गांव स्थित नेशनल हाईवे पर बुधवार दोपहर प्रयागराज महाकुम्भ से स्नान कर लौट रहे बाइक सवार 45 वर्षीय बड़कू चौहान व छेदीलाल चौहान पुत्र परदेसी चौहान ओटनी थाना मोहम्मदी जनपद मऊ जैसे ही चकमदा गांव के पास पहुंचे ही थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गई। घटना में बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो ग...