संभल, मई 27 -- अधिवक्ता की पत्नी से रविवार की रात बाइक सवार युवकों ने गले से सोने की चेन खींचने की असफल कोशिश की। अधिवक्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। नगर के लोधियान मुहल्ला निवासी अधिवक्ता अशोक कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह रविवार की रात्रि दस बजे अपनी पत्नी सुमन के साथ खाना खाने के बाद शहर में टहल रहे थे। जब वह स्टेशन रोड स्थित भगत सिंह चौक पहुंचे तभी तेज गति से एक बाइक उनके पास पहुंची। बाइक पर तीन युवक सवार थे। वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही बाइक पर पीछे बैठे युवक ने सुमन की गर्दन पर झपट्टा मारकर चेन खींचने की कोशिश की, लेकिन वह चेन खींचने में सफल नहीं हो सका। इस दौरान मौके पर काफी लोग आ गए। अधिवक्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर आस पास लगे दुकानों पर सीसीटीवी की फुटेज देखकर आरोपि...