बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर कलां में डग संचालक के साथ बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने डंडों से पीट कर घायल कर दिया। दो बाईकों पर सवार होकर आए पांच युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। मारपीट का वीडियो वायरल हो गया हालांकि हिन्दुस्तान वाले वीडियो की पुष्टि नहीं करता। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। क्षेत्र के कस्बा दौलतपुर कलां निवासी सौरभ शर्मा डग सर्विस का कार्य करता है। बृहस्पतिवार की दोपहर दो बाइकों पर सवार होके आए पांच युवक वहां पर आकर रुके। जिसके बाद तीन युवक हाथों में डंडा लेकर डग संचालक को पीटने लगे दो युवक बाइक पर बैठे रहे। मौके पर मौजूद लोगो ने आरोपियो को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी अपनी बाइकों पर सवार होकर भाग गए। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई। संचालक ने घटना की...