हापुड़, अगस्त 1 -- कोतवाली क्षेत्र के धौलाना रोड स्थित सब्जी मंडी में गुरुवार की रात को फोन देख रहे युवक का अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों ने फोन छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने तहरीर बदलवाने का दवाब बनाकर उसकी छीनने की तहरीर को गुमशुदगी में बदलवा दिया। मोहल्ला गढ़ी निवासी गौरव कुमार ने बताया कि वो सब्जी बेचने का काम करता है। गुरुवार की रात को करीब साढ़े नौ बजे के आस पास धौलाना रोड स्थित सब्जी मंडी पर दिल्ली जाने के लिए खड़ा था। इस दौरान एक बाइक से सवार होकर तीन बदमाश आए और हाथ से फोन छीनकर फरार हो गए।पीड़ित ने बताया कि उसने छिजारसी चौकी जाकर पुलिस से शिकायत की तो उन्होंने बस अड्डा चौकी पर जाने की बात कही थी। इसके बाद बस अड्डा चौकी पर आया तो चौकी प्रभारी ने गुमशुदगी में तहरीर देने की बात की थी। उसने बताया कि रात को मंड...