रुद्रपुर, जून 3 -- किच्छा, संवाददाता शक्तिफार्म रोड पर मारपीट व मोबाइल लूट मामले में पुलभट्टा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। राजीव कुमार पाल पुत्र शिवमंगल पाल निवासी ग्राम पाती मिधान हनुमना रीवा मध्यप्रदेश ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह उसके साथी अखिलेश उपाध्याय व रामेश्वर मिश्रा रुद्रपुर में किराये पर रहते हैं। रेन्टोकिल पीमीआई कम्पनी में पेस्ट कंट्रोल के तहत फील्ड में काम करते हैं। 30 मई सुबह आठ बजे वह तीनों लोग सितारगंज कम्पनी में काम के लिए निकले थे। एक बाइक पर अखिलेश उपाध्याय व रामेश्वर मिश्रा सवार थे। लगभग 5 किमी. पीछे वह दूसरी बाइक पर सवार था। राजीव ने आरोप लगाया कि जब वह शहदौरा से आगे जंगल में पहुंचा तब उसने अखिलेश और रामेश्वर को रोड किनारे जख्मी हालत में पड़े देखा। बताया कि यहां दो बाइक पर 5-6 व्यक्त...