बुलंदशहर, मई 6 -- शिकारपुर। कोतवाली नगर में दो बाइक सवार युवकों ने सेवानिवृत्त शिक्षक की जेब से 28 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने घटना की जानकारी कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर दी । पुलिस मामले के जांच में जुटी मोहल्ला काजीवाड़ा के रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक फूल सिंह सैनी ने सोमवार को कोतवाली के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 30 हजार रुपए निकाले थे। 30 हजार में से 2000 रुपये निकाल कर पीड़ित ने अपनी अलग जेब में रख लिए थे। रुपये निकालने के बाद वह अपनी बाइक खुर्जा बस स्टैंड के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनको खुर्जा बस स्टैंड के पास रोक लिया और उनसे बदतमीजी करने लगे तथा अपनी बातों में उलझाकर उनकी जेब से 28000 रुपए निकाल कर रफू चक्कर हो गए। कोतवाली प्रभारी शिकारपुर चंदगीराम ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार ...