बांदा, दिसम्बर 17 -- बदौसा संवाददाता। सोनार के यहां रखे अपने चांदी के जेवरात लेकर जा रहे एक व्यक्ति से पुल में खड़े तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवारो ने लूटकर भाग गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित केशवदास निवासी जनपद चित्रकूट के रसिन गांव के मजरा गोशाला निवासी ने थाने में तहरीर दी है। बताया कि मंगलवार को बदौसा स्थित सोनार की दुकान में रखे अपने जेवर लेकर घर जा रहा था। नेशनल हाइवे में बागे नदी के ऊपर बने पुल में तीन मोटरसाईकिल सवारो ने मुझे जबरदस्ती रोक कर पास में रखे एक लाख से अधिक कीमत के चांदी के गहने छीनकर भाग गए। पीड़ित ने बुधवार को बदौसा थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थानाध्यक्ष बदौसा अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले का शीघ्र खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस...