हरिद्वार, सितम्बर 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। पथरी थाना क्षेत्र में काम से लौट रहे युवक पर बाइक सवार दो भाइयों ने अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि पहले टक्कर मारकर युवक को गिराया गया और फिर लोहे की रॉड व पेपर कटर से उस पर वार किए गए। घायल ने किसी तरह भागकर जान बचाई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पथरी निवासी पहल सिंह ने शिकायत कर बताया कि 10 सितंबर की शाम को वह ग्रेट व्हाइट कंपनी से काम खत्म कर पैदल घर लौट रहा था। जब वह अंबूवाला कब्रिस्तान के पास पहुंचा, तभी बाइक पर आए बालेश पुत्र तीरथ सिंह निवासी झाबरी, पथरी ने पीछे से टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...