बुलंदशहर, फरवरी 8 -- कोतवाली नगर क्षेत्र में घर के बाहर बैठे युवक के गले से बाइक सवार दो युवकों ने सोने की चेन झपट ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर के पुराना होली मेला रोड सरस्वती नगर निवासी अंकित कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि तीन फरवरी की दोपहर घर के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से उनके गले में पहनी सोने की चेन झपट ली। जिससे उनकी चेन टूट गई। आरोपी चेन का करीब 30 प्रतिशत भाग लेकर फरार हो गए। बताया कि उनकी चेन का वजन का वजन डेढ़ तौले था। बाइक सवारों में एक युवक ने हेलमेट लगा रखा था, दूसरे मुंह पर कपड़ा बाध रखा था। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हि...