हरिद्वार, जून 12 -- हरिद्वार। बीती 2 जून को कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि खड़खड़ी में सूखी नदी पुल के पास बाइक सवार अज्ञात युवकों ने एक होटल कारोबारी को गोली मार दी है। घायल अरुण पुत्र सत्यवान निवासी सांपला, रोहतक को तत्काल पुलिस ने इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया। अरुण भी मंजीत महल गैंग का सदस्य है, जिस पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वारदात के बाद अरुण के पिता सत्यवान की तहरीर पर कोतवाली नगर में तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...