मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के रेवा रोड में बुधवार दोपहर ट्रिपल लोड बाइक सवार ने रिक्शा चालक को ठोकर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिक्शा चालक 10 फीट उछल कर गड्ढ़े में जा गिरा। बाइक सवार तीनों युवक भी सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। बाइक सवार तीनों युवक मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने जख्मी रिक्शा चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है। घटना के कुछ देर बाद बाइक का मालिक अपनी गाड़ी लेने के लिए थाने पहुंचा। लेकिन वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने उसको फटकार लगाते हुए वहां से भगा दिया। पुलिस का कहना है कि जख्मी रिक्शा चालक का इलाज का खर्च, बाइक पर ट्रिपल लोडिंग चलने, रश ड्रा...