शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- पुवायां। खेत से घर वापस जा रही महिला के कुंडल नोच कर भागने वाले अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के गांव टकेली निवासी तारावती पत्नी हेमनाथ ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि वह 6 फरवरी को अपने खेत से घर जा रही थी, तभी अज्ञात पल्सर बाइक सवार युवक उसके कानों के कुंडल नोच कर भाग गए, इसके बाद महिला ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कई दिनों तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की, तब उसने उच्च अधिकारियों से शिकायत की। उसके बाद हरकत में आई पुवायां पुलिस ने महिला की रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...