कानपुर, जुलाई 21 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जनपद में बाइक सवार लुटेरों की फिर से सक्रियता बढ़ गई है। सोमवार को दिन दहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने डेरापुर थाना क्षेत्र के उमरी बुजुर्ग गांव से दवा लेने गलुआपुर आ रही महिला के कान के बाले व रुपयों वाला पर्स लूट लिया। इसके बाद लुटेरे वहां से फरार हो गए। पुलिस की घेराबंदी के बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। उमरी बुजुर्ग गांव की रानी देवी पत्नी अनिल कुमार सोमवार को दवा लेने गलुआपुर पैदल आ रही थी। रास्ते में पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने उसके कान के बाले व रुपयों वाला पर्स लूट लिया। बाला छीनने में महिला का कान फट गया। पीड़िता के शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे लोग कुछ समझ पाते लुटेरे वहां से भाग निकले। दस्तमपुर चौकी प्रभारी गिरिश चंद्र ने मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ अफसरों को सूचना देकर लुटेरों ...