हाथरस, जून 5 -- हाथरस। बाइक सवारों पर कार पर पथराव करने और फिर कार को रुकवाकर उसमें सवार लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप है। इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला गल्लिया गल्लपुरा निवासी हरिमोहन शर्मा पुत्र हरनारायन शर्मा ने मारपीट व गाड़ी पर पथराव करने का मुकदमा दर्ज कराया है। हरिमोहन शर्मा के बेटे विकास की शादी 28 मई को दयानतपुर बाईपास रोड स्थित कृष्णा फार्म हाउस में थी। रात को करीब 01.45 बजे छोटा बेटा विशाल अपने मित्र लक्ष्मण व आशीष के साथ दामाद अनुराग रावत की कार को फूलों से सजवाने के लिये बौहरे वाली देवी के पास आया था। यहां पर कोई फूल नहीं मिला, जिस पर विशाल गाड़ी को लेकर मधुगढी के रास्ते से होकर फार्म हाउस के लिये वापस चल दिए। तभी मधुगढी से बिना नम्बर की तीन ब...