रुद्रपुर, नवम्बर 23 -- किच्छा, संवाददाता। बाइक सवार चार युवकों ने डंपर रोककर चालक से मारपीट कर दी और पत्थर मारकर वाहन के सभी शीशे तोड़ दिए। घटना शांतिपुरी से आनंदपुर रोड पर हुई। हाइवा 10 टायरा के चालक शावेद पुत्र नवी अहमद निवासी ग्राम शहदौरा पुलभट्टा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 नवंबर की शाम वह शांतिपुरी से शुभम स्टोन क्रशर आनंदपुर जा रहा था। आनंदपुर गेट से करीब 300 मीटर अंदर दो बाइक पर सवार चार युवक आए और बेवजह अपनी बाइक आगे लगाकर उसका वाहन रोक लिया। बताया कि एक आरोपी का नाम करण पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम राघवनगर किच्छा है। आरोपियों ने पत्थर मारकर डंपर के सभी शीशे तोड़ दिए। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए उसे वाहन से नीचे खींचकर मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। घटना में वाहन को करीब सवा लाख रुपये का नुकसान हुआ। वहीं मौके से गुजर रहे...