उन्नाव, नवम्बर 25 -- नवाबगंज। कानपुर लखनऊ हाइवे स्थित रिंग रोड तिराहे पर मंगलवार अलसुबह एक डम्पर की खिड़की खोलकर अंदर घुसे बाइक सवार चोरों ने सो रहे चालक की जेब से चार हजार रुपये पार कर दिए। जब तक चालक समझ पाता, तब तक बाइक सवार फरार हो चुके थे। हाइवे के रिंग रोड तिराहे पर खड़े डम्पर में अलसुबह चोरों ने अंदर सो रहे चालक की जेब काट कर चार हजार रुपये पाकर दिए। चालक अशोक पुत्र देशराज निवासी मोहल्ला पछियांव नवाबगंज ने बताया कि सोमवार शाम गोंडा से मौरंग खाली कर के आया था और रात में कस्बे के हाइवे किनारे डम्पर खड़ा कर सो गया था। अलसुबह तकरीबन पांच बजे बाइक सवार तीन चोर आए और खिड़की का शीशा खोल कर अंदर घुसकर जेब में पड़े चार हजार रुपये पार कर दिए। इसी दरम्यान मेरी नींद खुल गई। लेकिन तब तक वह तीनों बाइक से उन्नाव की तरफ भाग गए। चालक ने बताया कि मौरंग क...